पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बीड़ बिलिंग घाटी में मंगलवार को पैराग्लाइडर पायलटों ने बिलिंग से टेक ऑफ किया। अवकाश का दिन और पैराग्लाइडिंग सीजन अपने चरम पर होने के चलते बीड़ बिलिंग में पर्यटकों की खासी चहल पहल रही। मंगलवार को 600 से अधिक देसी विदेशी पैराग्लाइडर पायलटों ने बिलिंग से उड़ान भरी। इनमें 300 के करीब पायलट विदेशी थे, जबकि देश के 300 से अधिक पायलटों ने टेंडम उड़ानों को अंजाम दिया विदेशी पायलट 26 अक्टूबर से शुरू होने वाली पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता के लिए फ्री फ्लायर के तौर पर उड़नें भरकर अभ्यास कर रहे हैं। प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से पीडब्लूसीए और एफएआई के तहत आयोजित किया जा रहे प्री वर्ल्ड कप प्रतियोगिता के लिए इस बार विदेशी पैराग्लाइडर पायलटों में खासा उत्साह है और प्रतियोगिता में 140 से अधिक पायलटों के भाग लेने की उम्मीद की जा रही है। प्रतियोगिता में 134 पायलट ही ले सकते हैं भाग
विश्व रिकॉर्ड के अनुसार अब तक 133 पायलट ही किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं और इस रिकॉर्ड के टूटने की पूरी संभावना है। बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के निदेशक अनुराग शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए अब तक 33 देश के 190 पायलटों ने आवेदन किया है और नियमों के तहत 150 पायलटों को इसकी अनुमति दी जाएगी।