# हिट एंड रन मामले में मनाली से दबोचा होशियारपुर का पर्यटक, वाहन जब्त|

# हिमाचल न्यूज़ अलर्ट …

पंडोह में बीते पांच जनवरी को बुजुर्ग को टक्कर मारकर फरार हुआ था पर्यटक
सीसीटीवी कैमरा व तकनीकी जांच से आरोपी तक पहुंची पुलिस

पंडोह में हुए हिट एंड रन मामले में पुलिस ने पंजाब की ओर मनाली जा रहे एक पर्यटक वाहन को पकड़ लिया है। वाहन चालक को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किया है। जबकि पर्यटक वाहन जब्त कर लिया है। सीसीटीवी व तकनीकी जांच के सहारे पुलिस आरोपी तक पहुंची। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

जानकारी के बीते पांच जनवरी को सुबह करीब 4:30 बजे एक पर्यटक वाहन ने 70 वर्षीय बुजुर्ग योनतन दोरजे निवासी लाहौल-स्पीति को टक्कर मार दी। पंजाब से मनाली की ओर जा रहे चालक घटना के बाद वाहन सहित मौके से फरार हो गया। घटना में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी टांग का ऑपरेशन करना पड़ा। योनतन दोरजे का बेटा पुलिस बटालियन पंडोह में तैनात है। इससे मिलने के लिए वह लाहौल-स्पीति से पंडोह पहुंचा था।

इस बीच यह दुर्घटना हाे गई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल की तो पंजाब नंबर वाहन को ट्रेस किया गया। सीसीटीवी व तकनीकी जांच से कड़ियां मिलाती हुई पुलिस बीते रविवार को मनाली पहुंची और यहां पर्यटक वाहन को जब्त कर लिया। जबकि आरोपी चालक गुरपिंद्र सिंह 31 पुत्र लखविंद्र सिंह निवासी जस्सोवाल होशियारपुर पंजाब को गिरफ्तार किया। हालांकि बाद में आरोपी चालक को जमानत में रिहा कर दिया गया है।

उधर, एसएचओ सदर सकीनी कपूर ने बताया कि पुलिस टीम मुस्तैदी से कार्य करते हुए आरोपी तक पहुंची है जिसमे पंडोह पुलिस के हेड कांस्टेबल मनवीर ने अहम भूमिका निभाई है।आरोपी चालक के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले में नियमानुसार जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *