हिमाचल न्यूज़ अलर्ट
जिला किन्नौर के खवांगी कंडे में सेब के बगीचों में आग लगने से चार बागवानों के सैंकड़ों सेब के पौधे जलकर नष्ट हो गए। जबकि इस आग ने साथ लगती डोगरी को भी चपेट में ले लिया जिससे डोगरी में रखा समान भी आग की भेंट चढ़ गया।
जंगल में लगी आग फैलती हुई ख्वांगी निवासी सुभाष पंचारस, सूरज बंसी पंचारस, रत्न प्रकाश और जसविंद्र के सेब के बगीचे में पहुंच गई। जिससे सुभाष पंचारस व सूरज बंसी पंचारस के 150-150 छोटे सेब के पौधे और लगभग 250 बड़े सेब के पेड़ों सहित रत्न प्रकाश और जसविंद्र के भी सैंकड़ों सेब के पेड़ जलकर नष्ट हो गए।
वहीं, आग फैलती हुई सुभाष पंचारस की डोगरी में भी पहुंच गई, जिससे डोगरी सहित उसमें रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
तब तक बागवानों के सैंकड़ों सेब के पेड़ पौधे आग की भेंट चढ़ चुके थे, जिससे बागवानों को लाखों का आर्थिक नुकसान हुआ है। वहीं, आग लगने की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे तथा घटना का जायजा लिया। वहीं, राजस्व विभाग द्वारा भी नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।