# बिलासपुर की निवेदिता शर्मा पीजीआई चंडीगढ़ में बनीं नर्सिंग ऑफिसर|

Nivedita Sharma of Bilaspur becomes Nursing Officer in PGI Chandigarh

बिलासपुर जिले की गंढीर पंचायत के गांव कुजेल की निवेदिता शर्मा पीजीआई चंडीगढ़ में बतौर नर्सिंग ऑफिसर चयनित हुई हैं। उन्होंने ऑल इंडिया स्तर पर 12वां स्थान हासिल किया गया है।

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले की गंढीर पंचायत के गांव कुजेल की निवेदिता शर्मा पीजीआई चंडीगढ़ में बतौर नर्सिंग ऑफिसर चयनित हुई हैं। उन्होंने ऑल इंडिया स्तर पर 12वां स्थान हासिल किया गया है।  निवेदिता ने पीजीआई चंडीगढ़ में बतौर नर्सिंग ऑफिसर ज्वाइन किया है। बेटी की इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है। निवेदिता के माता-पिता संतोष शर्मा और विमल शर्मा दोनों शिक्षक हैं।

उनकी बड़ी बहन शिवानी एमएससी कर रही है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की सोच को सार्थक करने वाली निवेदिता की माता संतोष ने बताया कि उन्हें उनकी दोनों बेटियों पर गर्व है। उनकी दो ही बेटियां हैं, जो उनके लिए बेटों से भी बढ़कर हैं। निवेदिता के परिजनों में दादा सुख राम शर्मा, ताया शास्त्री देशराज शर्मा, केवल, देवराज, किशोरी, अनिल, प्रेम और राजेश सहित अन्य रिश्तेदारों ने निवेदिता को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *