मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आज रात 1:00 के बाद प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से 31 जनवरी व 1 फरवरी को मध्य व उच्च पर्वतीय जिलों में भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। मैदानी व निचले क्षेत्रों में बारिश होने का पूर्वानुमान है
हिमाचल प्रदेश के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मंगलवार रात से मौसम के करवट बदलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आज रात 1:00 के बाद प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से 31 जनवरी व 1 फरवरी को मध्य व उच्च पर्वतीय जिलों चंबा, कुल्लू, मंडी, शिमला, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर व सिरमौर के कई भागों में भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। मैदानी व निचले क्षेत्रों में बारिश होने का पूर्वानुमान है। इसके अलावा कई मैदानी भागों में आज अंधड़ व बिजली चमकने का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है। हालांकि, 2 फरवरी को उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों को छोड़कर अन्य में मौसम साफ रहने के आसार हैं।
लेकिन, 3 फरवरी को दूसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से प्रदेश के कई भागों में 4 फरवरी तक बारिश-बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने का पूर्वानुमान है। 5 फरवरी को उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर बारिश व बर्फबारी हो सकती है। इस दौरान औसत अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है। जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य सामान्य रहने की संभावना है। शिमला केंद्र के मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि जनवरी में प्रदेश के अंदर माइनस 100 फीसदी तक बारिश-बर्फबारी हुई है।
जनवरी में अभी तक सामान्य से 100 फीसदी कम हुई बारिश
प्रदेश में 1से 30 जनवरी के दौरान सामान्य से 100 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई है। प्रदेश के आठ जिलों बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, किन्नौर, मंडी, सिरमौर, सोलन और ऊना में सामान्य से 100 फीसदी कम बादल बरसे हैं। शिमला, लाहौल-स्पीति, कुल्लू और चंबा में सामान्य से 99 फीसदी कम बारिश हुई है।
न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 4.2, संदरनगर 2.2, भुंतर 1.9, कल्पा -2.6, धर्मशाला 6.4 , ऊना 4.2, नाहन 7.4, पालमपुर 3.5, सोलन 2.5, मनाली 1.1, कांगड़ा 5.0, मंडी 2.7, बिलासपुर 4.7, हमीरपुर 3.5, डलहौजी 3.7, जुब्बड़हट्टी 5.4, कुफरी 2.3 ,कुकुमसेरी -4.9, नारकंडा 0.4, भरमौर 3.7, रिकांगपिओ 0.3, सेऊबाग 2.0, धौलाकुआं 5.4, बरठीं 3.2, समदो -4.2, पांवटा साहिब 8.0, सराहन 2.5 और देहरागोपीपुर में 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।