# पर्यटन कारोबारियों को टैक्स में छूट और हवाई सेवाओं को प्रोत्साहन की उम्मीद|

हिमाचल के मुकाबले कश्मीर और उत्तराखंड के लिए हवाई सेवाएं अधिक होने के चलते प्रदेश के पर्यटन कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। समय की बचत के लिए सैलानी हिमाचल के मुकाबले कश्मीर और उत्तराखंड का अधिक रुख कर रहे हैं।

प्रदेश सरकार की ओर से पेश किए जाने वाले आगामी बजट में पर्यटन कारोबारी टैक्स में छूट और प्रदेश में हवाई सेवाओं को प्रोत्साहन के लिए बजट के प्रावधान की उम्मीद लगाए हुए हैं। हिमाचल के मुकाबले कश्मीर और उत्तराखंड के लिए हवाई सेवाएं अधिक होने के चलते प्रदेश के पर्यटन कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। समय की बचत के लिए सैलानी हिमाचल के मुकाबले कश्मीर और उत्तराखंड का अधिक रुख कर रहे हैं। हिमाचल में पर्यटन विकास के लिए कारोबारी हवाई अड्डों के निर्माण और विस्तार की मांग उठा रहे हैं।

हेलीपोर्ट का निर्माण कार्य तेज करने, नए हेलीपोर्ट का निर्माण और डीजीसीए से अनुमति प्राप्त कर हवाई सेवाएं जल्द शुरू करने की जरूरत है। हिमाचल में सैलानियों का ठहराव बढ़ाने के लिए नई गतिविधियां विकसित की जानी चाहिए। बारह महीने संचालित होने वाले आइस स्केटिंग रिंक बनाए जा सकते हैं। वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां भी सैलानियों को आकर्षित करने के लिए शुरू की जा सकती हैं। पर्यटन कारोबारी चाहते हैं कि प्रदेश में नई इको-टूरिज्म साइटें विकसित की जाएं ताकि सैलानी शहरों की भीड़भाड़ से दूर प्रकृति के नजदीक सकून से अपनी छुट्टियां बिता सकें। प्रदेश के पर्यटन स्थलों का सौदर्यीकरण कर भी सैलानियों को आकर्षित किया जा सकता है।

पर्यटन विकास के लिए प्रचार प्रसार की जरूरत : गजेंद्र
फेडरेशन ऑफ ऑल हिमाचल होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ठाकुर का कहना है कि हिमाचल के पर्यटन को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार की जरूरत है। कश्मीर, उत्तराखंड सहित अन्य पर्यटन राज्यों के मुकाबले हिमाचल में प्रचार प्रसार कम है। बजट में सरकार को प्रचार प्रसार के लिए विशेष प्रावधान करने चाहिए। हिमाचल में पर्यटन कारोबार को बढ़ाने के लिए हवाई सेवाओं के विस्तार की भी जरूरत है।

हिमाचल के लिए टूरिज्म पालिसी की घोषणा करे सरकार : नवीन
ट्रैवल एजेंट्स एसोसियेशन के अध्यक्ष नवीन पॉल का कहना है कि बाहरी राज्यों से आने वाले सैलानियों की मदद के लिए टूरिस्ट पुलिस की सुविधा शुरू होनी चाहिए। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों की राय लेकर सरकार टूरिज्म पालिसी बनाए। सीएम हेल्पलाइन की तर्ज पर टूरिस्ट हेल्पलाइन शुरू होनी चाहिए। शिमला-मनाली, चंडीगढ़-मनाली, शिमला-कुफरी-नारकंडा हाईवे पर सैलानियों के लिए सार्वजनिक शौचालयों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।

नई स्कीइंग और एडवेंचर साइट अधिसूचित करे सरकार : विक्रांत
शिमला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नारकंडा के युवा पर्यटन कारोबारी विक्रांत श्याम का कहना है कि पर्यटन विकास के लिए सरकार को नई स्कीइंग और एडवेंचर साइट अधिसूचित करनी चाहिए। सैलानियों के मार्गदर्शन के लिए हेल्प डेस्क की सुविधा उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। हिमाचल आने वाले सैलानियों को पार्किंग की समस्या पेश आती है। पर्यटन स्थलों पर पार्किंग स्थल विकसित किए जाने चाहिए। नए रोप-वे और आईस स्केटिंग रिंक बनाने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *