अर्की पुलिस ने गाड़ी से पकड़ी 254 शराब की बोतलें

Spread the love

अर्की (सोलन)। पुलिस ने दानोघाट के समीप गश्त के दौरान एक गाड़ी से 254 बोतल अवैध शराब की बरामद की है। इसमें पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जानकारी के अनुसार अर्की पुलिस दानोघाट में गश्त पर थी। इस बीच एक एक बोलेरो कैंपर आई जिसे तलाशी के लिए रोका गया। जांच करने पर पुलिस ने 21 पेटियां देसी व अंग्रेजी शराब कुल 254 बोतलें बरामद की। इसमें 230 बोतलें देसी व 24 बोतलें अंग्रेजी शराब की थी। पुलिस ने जब चालक से परमिट या कोई वैध दस्तावेज मांगा तो वह पेश नहीं कर पाया। इस पर पुलिस ने गाड़ी चालक मनोहर लाल, निवासी गांव जयनगर अर्की को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने गाड़ी को भी जब्त कर दिया है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *