साढ़े पांच वर्ष की आयु में भी मिल जाएगा पहली कक्षा में दाखिला, अधिसूचना जारी

Admission in first class will be available even at the age of five and a half years, notification issued

प्रदेश के स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के दौरान साढ़े पांच वर्ष की आयु वाले बच्चों को भी दाखिला मिल जाएगा। 

हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के दौरान साढ़े पांच वर्ष की आयु वाले बच्चों को भी दाखिला मिल जाएगा। शुक्रवार को शिक्षा विभाग की ओर से इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है।

30 सितंबर 2024 तक छह वर्ष की आयु पूरी करने वाले बच्चों को अभी दाखिले मिल जाएंगे। सिर्फ इस शैक्षणिक सत्र के लिए सरकार ने यह व्यवस्था की है।

शैक्षणिक सत्र 2025-26 में एक अप्रैल को छह वर्ष की आयु पूरी करने वाले बच्चों को ही पहली कक्षा में दाखिला दिया जाएगा। इसके अलावा तीन वर्ष की आयु से अधिक बच्चों को नर्सरी, चार साल से अधिक आयु पर एलकेजी और पांच वर्ष से अधिक आयु होने पर यूकेजी में दाखिले दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *