# बिलासपुर की बामटा पंचायत की नेहा कुमारी भारतीय सेना में बनीं मेजर|

Achievement: Neha Kumari of Bamta Panchayat of Bilaspur became Major in the Indian Army.

बामटा पंचायत की नेहा कुमारी भारतीय सेना में मेजर बनी हैं। इन्होंने 12वीं कक्षा की पढ़ाई जवाहर नवोदय से पूरी करने के बाद नर्सिंग की पढ़ाई की।

 बिलासपुर की बामटा पंचायत की नेहा कुमारी भारतीय सेना में मेजर बनी हैं। इन्होंने 12वीं कक्षा की पढ़ाई जवाहर नवोदय से पूरी करने के बाद नर्सिंग की पढ़ाई की। इसके बाद इनका चयन भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ और अब उन्हें मेजर के पद पर नियुक्ति मिली है।

नेहा की माता गृहिणी हैं और पिता पुलिस विभाग में एएसआई के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। उनकी छोटी बहन छोटी बहन एसजेवीएन में लेखा सह वित्त अधिकारी के रूप में कार्यरत है और छोटा भाई हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय से पर्यटन विषय पीएचडी कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *