ऊना विकास खंड की पंचायत समिति वार्ड नंबर 1 पनोह सीट के उपचुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी राज कुमार ने जीत दर्ज कर ली है। यहां से पूर्व बीडीसी सदस्य के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी। पहले इस सीट पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, जबकि इस बार भी कांग्रेस ने पूर्व बीडीसी की धर्मपत्नी को प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा था। लेकिन उपचुनाव में भाजपा समर्थित राज कुमार ने जीत का परचम लहराते हुए यह सीट पार्टी की झोली में डाल दी।
राज कुमार ने प्रेमलता को 319 मतों से मात दी है। राज कुमार को 1195 मत मिले, जबकि प्रेमलता को 876 मतों से संतोष करना पड़ा। 28 सदस्यों वाली ऊना की पंचायत समिति में भाजपा व कांग्रेस समर्थक 14-14 सदस्य थे, जिसके चलते टॉस के माध्यम से हुए फैसले में कांग्रेस के बीडीसी सदस्य ने अध्यक्ष पद पर कब्जा किया था, लेकिन उपचुनाव के बाद अब 28 सदस्य पंचायत समिति में भाजपा समर्थित सदस्यों की संख्या 15 हो गई है, जबकि एक सीट कांग्रेस के हाथ से निकलने पर कांग्रेस 13 की संख्या पर आ गई है।
बता दें कि रविवार को इस उपचुनाव के चलते मतदान का आयोजन किया गया था, जबकि सोमवार को पुराना डीसी कार्यालय परिसर में मतगणना के बाद राज कुमार निर्वाचित घोषित किए गए। एसडीएम विश्व मोहन देव चौहान ने बताया कि बीडीसी के इस उपचुनाव में प्रेमलता और राज कुमार के बीच सीधा मुकाबला था, जिसमें राज कुमार ने 1195 मत हासिल किया, जबकि प्रेमलता को 876 मत हासिल हुए हैं। नोटा के पक्ष में चार मत रहे, जबकि तीन मतों को रिजेक्ट किया गया। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही राज कुमार को पंचायत समिति सदस्य के रूप में निर्वाचित घोषित करते हुए प्रमाण पत्र भी दे दिया गया है।