# स्कूलों में सरप्लस 163 प्रवक्ताओं के तबादला आदेशों पर शिक्षा निदेशालय ने लगाई रोकस्कूलों में सरप्लस 163 प्रवक्ताओं के तबादला आदेशों पर शिक्षा निदेशालय ने लगाई रोक|

Himachal News: Directorate of Education put a stay on the transfer orders of surplus 163 lecturers in schools

मंगलवार को स्कूलों में आवश्यकता से अधिक नियुक्त 163 प्रवक्ताओं के तबादले कर दिए, लेकिन बुधवार को इन आदेशों पर रोक लगा दी गई। 

 हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को स्कूलों में आवश्यकता से अधिक नियुक्त 163 प्रवक्ताओं के तबादले कर दिए, लेकिन बुधवार को इन आदेशों पर रोक लगा दी गई। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा की ओर से शिक्षकों के युक्तिकरण व प्रवक्ताओं के तबादला आदेशों को स्थगित करने के कार्यालय आदेश जारी किए हैं।  मंगलवार को जारी आदेशों के तहत प्रदेश में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही 33 स्कूलों के प्रिंसिपल भी बदल दिए गए। 

उच्च शिक्षा निदेशालय ने किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिला को छोड़कर शेष दस जिलों के 81 स्कूलों में कार्यरत अंग्रेजी विषय के प्रवक्ताओं के तबादले अन्य स्कूलों में किए थे। अंग्रेजी विषय के यह 81 शिक्षक जिन स्कूलों में सेवाएं दे रहे थे वहां आवश्यकता से अधिक शिक्षक नियुक्त थे। विद्यार्थियों की संख्या होने और अधिक शिक्षक नियुक्त होने के चलते इनके तबादले किए गए । बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सोलन, सिरमौर और ऊना जिला के स्कूलों में कार्यरत हिंदी विषय के 23 प्रवक्ताओं के भी तबादले किए गए ।

इसी प्रकार राजनीति शास्त्र के 12, इतिहास के सात, गणित के नौ, अर्थशास्त्र के दस, फिजिक्स के नौ, कैमेस्ट्रिी के दस और कामर्स विषय के दो प्रवक्ताओं को भी युक्तिकरण के तहत स्थानांतरित कर दिया गया था। बदले गए प्रवक्ताओं को नए स्कूलों में जल्द पद ग्रहण करने के निर्देश दिए गए थे। स्कूल प्रिंसिपलों को सख्त निर्देश भी दिए गए हैं कि बदले गए शिक्षकों के स्थान पर किसी अन्य शिक्षक को नियुक्ति ना दी जाए। लेकिन अब दबादला आदेशों पर रोक लगा दी गई है। 

संबंधित विषय पढ़ने वाला एक भी विद्यार्थी नहीं होने पर बदले 19 प्रवक्ता
-शिक्षा विभाग ने संबंधित विषय पढ़ने वाला एक भी विद्यार्थी स्कूल में नहीं होने पर 19 अन्य प्रवक्ताओं के तबादले भी कर दिए थे। इन स्कूलों में संबंधित विषयों को भी समाप्त कर दिया गया। निदेशालय से जारी अधिसूचना के तहत अंग्रेजी विषय में कुठेड चंबा से प्रवक्ता कृष्ण सिंह को दियूर चंबा और रनोल शिमला से विनोद कुमार को सेरी शिमला स्कूल में भेजा गया है। प्रवक्ता इतिहास सविता नेगी को शवगा कंडो स्कूल सिरमौर से शडियार सिरमौर स्थानांतरित किया गया था।

समाज शास्त्र प्रवक्ता हस्त कुमार को धारवास चंबा से मझहीरा कांगड़ा, फिजिक्स प्रवक्ता मनोज कुमार को सेरी मंडी से जंजैहली, कैमेस्ट्रिी प्रवक्ता सुनीता कुमारी को बठहैरी मंडी से बग्श्याड मंडी, सुमन मांटा को लोअर कोटी शिमला से दाडगी शिमला भेजा गया था। गणित प्रवक्ता कुशाल ठाकुर को टंडी कुल्लू से मणीकर्ण कुल्लू, बालक राम को टंडी कुल्लू से गरोला चंबा, कामर्स प्रवक्ता नरेश कुमार शर्मा को मटहानी हमीरपुर से सेरा हमीरपुर, राजेंद्र कुमार को मटहानी से कक्कड़ हमीरपुर भेजा गया था।

बाॅयोलॉजी प्रवक्ता हरीश कुमार को दियोगी कुल्लू से रोहड़ू छात्रा स्कूल, कमलेश कुमारी को टंडी कुल्लू से बरोट मंडी, सुरेश कुमार को भंजाल ऊना से नम्होल बिलासपुर, अर्थशास्त्र प्रवक्ता रतन चंद को नाग जुब्बड़ शिमला से रेडू सोलन, विमला देवी को शनसा लाहौल-स्पीति से अरसू कुल्लू, संस्कृत प्रवक्ता रिगजिन डोलमा को मलांग लाहौल-स्पीति से गोशाणी कुल्लू, धर्मपाल को कियोलीधार मंडी से कपहारा बिलासपुर और भूगोल विषय के प्रवक्ता प्रेम प्रकाश को शाकोली स्कूल लाहौल-स्पीति से सेरी भेकली कुल्लू भेजा गया था। अब ये आदेश स्थगित कर दिए गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *