# चैत्र संक्रांति पर तीन माह बाद खुलेंगे बिजली महादेव मंदिर के कपाट|

The doors of Bijli Mahadev Temple will open after three months on Chaitra Sankranti.

कुल्लू जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बिजली महादेव मंदिर के कपाट खुलेंगे। 15 दिसंबर से मंदिर के कपाट बंद रखे गए हैं। 

चैत्र संक्रांति पर गुरुवार को कुल्लू जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बिजली महादेव मंदिर के कपाट खुलेंगे। 15 दिसंबर से मंदिर के कपाट बंद रखे गए हैं। मान्यता है कि चैत्र संक्रांति को देवता के स्वर्ग प्रवास से लौटने यहां पर कपाट देव विधि के साथ खोले जाएंगे। इसके बाद  गूर के माध्यम से सालभर की भविष्यवाणी भी की जाएंगी।

कपाट खुलने के बाद सुबह व शाम पूजा-अर्चना होने के साथ श्रद्धालु बिजली महादेव के दर्शन कर सकेंगे। हालांकि, शिवरात्रि को सिर्फ एक दिन के लिए कपाट खोले गए थे, उसके बाद फिर कपाट लगाए गए। अब सालभर श्रद्धालु महादेव के दर्शनों को आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *