मंडी जिला की ग्राम पंचायत रोहांडा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन करीब 6 करोड़ की लागत बनाया गया है, बावजूद इसके लोगों को स्वास्थ्य सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की 6 पोस्ट होने के बावजूद यहां पर एक भी डॉक्टर नजर नहीं आ रहा।
जिस कारण जनता को स्वास्थ्य सुविधा न मिलने से परेशानी हो रही है। जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत रोहांडा के स्थानीय निवासी भिखलू राम चौहान, प्रकाश चंद, मुरारी लाल, प्रवीण सहित अन्य लोगों ने बताया कि करोड़ों रुपए खर्च कर सरकार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन बनाया गया है, लेकिन लोगों को अभी भी स्वास्थ्य सुविधाओं से महरूम रहना पड़ रहा है। उन्होंने सीएमओ मंडी व प्रदेश सरकार से मांग उठाई है कि जल्द से जल्द यहां पर डॉक्टर भेजे जाएं, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
वहीं, मामले को लेकर जब सीएमओ नरेंद्र भारद्वाज से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की नियुक्ति सरकार ही कर सकती है। हमें नियुक्ति करने के कोई भी निर्देश नहीं है।