
सतलुज नदी पर निर्माणाधीन एसजेवीएन की 210 मेगावाट लूहरी जल विद्युत परियोजना के उप तहसील नित्थर के प्रभावितों ने दरारों के मुआवजे के मामले में हेरा-फेरी करने का आरोप लगाया है। किसान सभा के बैनर तले प्रभावितों ने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया।
सभा ने चेताया कि अगर 19 मार्च तक दोबारा सर्वे नहीं किया जाता है तो किसान सभा 20 मार्च को फिर से मांगों को लेकर प्रदर्शन करेगी। इसके बाद प्रभावितों ने सहायक अभियंता के कार्यालय के बाहर दरारों के मुआवजे को लेकर रोष जताया और अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भी सौंपा।
किसान सभा निरमंड ब्लॉक के अध्यक्ष देवकीनंद, लूहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट यूनियन के अध्यक्ष कपिल ने कहा कि लूहरी परियोजना निर्माण में हो रही ब्लास्टिंग से लोगों के मकानों में दरारें आई हैं। इसका मुआवजा बहुत कम दिया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों को नुकसान के मुताबिक दरारों का मुआवजा नहीं दिया गया है।