मिनर्वा स्कूल घुमारवीं के छात्रों के मानसिक व शारीरिक विकास को ध्यान में रखते हुए उन्हें आउटडोर पिकनिक बॉम्बे पिकनिक स्पॉट ऊना और माता सोहनी देवी मंदिर ले जाया गया। बच्चों ने पिकनिक का भरपूर आनंद लेने के साथ-साथ मंदिर के दर्शन किए।
इस एक दिवसीय टूर में कक्षा चार और पांच के बच्चे बॉम्बे पिकनिक स्पॉट पहुंचे। वहीं नर्सरी से कक्षा तीन के बच्चों को पिकनिक के लिए माता सोहनी देवी मंदिर ले जाया गया। बच्चों ने यात्रा के दौरान गीत गाते हुए और मस्ती करते हुए इस यात्रा को सुखद बनाया। पार्क में घूमकर बच्चे काफी उत्साहित दिख रहे थे।
स्कूल प्रिंसिपल प्रवेश चंदेल ने बताया कि पिकनिक बच्चों के मनोरंजन के साथ-साथ उनमें एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है, जिससे बच्चों के अध्ययन करने की रुचि को भी बल मिलता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ अन्य साहसिक गतिविधियां भी जरूरी होती हैं। शिक्षा के साथ मिनर्वा स्कूल में विद्यार्थियों को प्रत्येक प्रकार की गतिविधियां आयोजित करवाई जाती हैं। वहीं समय-समय पर स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जाता है।