जिला वाल्मीकि सभा ने चंबा शहर के मोहल्ला पक्काटाला में सामुदायिक भवन बनाने की मांग को लेकर आवाज बुलंद की है। इसको लेकर सभा के पदाधिकारियों ने बुधवार को डीसी मुकेश रेपस्वाल को एक ज्ञापन सौंपा। सभा के पदाधिकारियों ने बताया कि चंबा शहर के मोहल्ला पक्काटाला में सामुदायिक भवन बनाने की मांग बीते 9 वर्षों से उठाई जा रही है, लेकिन आज तक प्रशासन और सरकार की ओर से इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में भी प्रशासन को इससे संबंधित एक मांग पत्र सौंपा गया था। सदर विधायक को भी इससे अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन समस्या जस की तस बरकरार है। उन्होंने कहा कि मोहल्ले में सामुदायिक भवन न होने से लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जाए, ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। इस दौरान उन्होंने चंबा शहर को वाया पक्काटाला बालू से जोड़ने वाले मार्ग की दशा सुधारने का आग्रह भी किया।