गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 13 मार्च, 2024 दिन बुधवार जोकि गतिविधियों के लिए चुना गया है इसके तहत विद्यालय में भिन्न-भिन्न अंतर्सदनीय गतिविधियों का आयोजन किया गया । कक्षा छठी से आठवीं के लिए ‘कंज्यूमर मूट कोर्ट ‘ कक्षा नौवीं और दसवीं छात्रों के लिए ‘स्ट्रीट प्ले’ का आयोजन किया गया।
जिसकी थीम रही ‘द रोल ऑफ़ वीमेन इन वर्ल्ड पॉलिटिक्स’। प्रस्तुत प्रतिस्पर्धाओं में विद्यालय के चारों सदनों ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद तथा अथर्ववेद सदन के छात्रों ने खूब बढ़-चढ़कर भाग लिया और पूर्ण आत्मविश्वास के साथ अपना-अपना किरदार निभाया । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती लखविंदर कौर अरोड़ा ने विद्यार्थियों को बताया कि ‘कंज्यूमर मूट कोर्ट’ प्रतिस्पर्धा विद्यालय में करवाने का औचित्य है कि विद्यार्थी जान सके कि जब वह किसी तरह का कोई सामान खरीदते हैं और उन्हें उस वस्तु संबंधी किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है तो उन्हें अपनी इस समस्या का समाधान पाने के लिए कहाँ जाना है ।
‘मूट कोर्ट’ प्रतियोगिता का परिणाम:-
प्रथम – अथर्ववेद सदन
द्वितीय – ऋग्वेद सदन
‘स्ट्रीट प्ले’ प्रतियोगिता का परिणाम:-
प्रथम – यजुर्वेद सदन
द्वितीय – अथर्ववेद सदन