राज्य स्तरीय 3 दिवसीय मां शूलिनी मेला शुक्रवार को विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुआ। मां शूलिनी की शोभायात्रा के दौरान विभिन्न झांकियों ने सभी को मोहित किया। इस बार शोभायात्रा में गणेश, माखनचोर, शिव व मां काली, हनुमान, भगवान राम व राधा-कृष्ण सहित अन्य झांकियां शामिल रहीं। इस दौरान पहाड़ी वाद्ययंत्र, बैगपाइपर, बैंड-बाजा व सपेरा बीन के अतिरिक्त विशेष ढोलियों की टीमों ने शोभायात्रा को चार चांद लगा दिए।इस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए। शोभायात्रा करीब दो बज के 30 मिनट पर पुरानी कचहरी के पास पहुंची। यहां पर स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. धनीराम शांडिल ने मां की पालकी पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। मां के दर्शनों के लिए शहर में भारी हुजूम उमड़ा और दूसरी ओर सांस्कृतिक संध्या मे पंजाबी गायक जस्सी गिल ने समा बांधा और लोगो को अपने गानो पर खूब झूमाया हिमाचल के माननीए मुख्य मंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुखू ने सांस्कृतिक संध्या मे शिरकत की व राज्यस्तरिए मेले को राष्ट्रीए स्तर का बनाने की घोषणा की