शिमला में 2 टैक्सी यूनियन के बीच हुई लड़ाई का विवाद बढ़ता ही जा रहा है क्षेत्रवाद की राजनीति और बीते 16 जून को ऑकलैंड में हुई हिंसा में गिरफ्तारियां न होने से नाराज शिमला जिले के टैक्सी चालकों व ऑप्रेटरों ने डीसी ऑफिस का घेराव किया और पुलिस व जिला प्रशासन से मांग की कि ऑकलैंड में मारपीट करने वाले टैक्सी चालकों को गिरफ्तार किया जाए। वहीं आन्य मांगो को लेकर पत्र सोमपा। जिला शिमला की टैक्सी यूनियनों ने करीब सवा 10 बजे एजी चौक से लेकर डीसी ऑफिस तक रैली निकाली, जिसमें करीब अढ़ाई हजार टैक्सी चालक शामिल रहे। टैक्सी चालकों ने डीसी ऑफिस व एसपी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और सिरमौर की टैक्सी यूनियन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। आंदोलन करीब 2 बजे तक जारी रहा। 2 बजे एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी और डीसी शिमला आदित्य नेगी टैक्सी चालकों के बीच आए और टैक्सी चालकों की मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया। इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ। इस दौरान डीसी ऑफिस से लोअर बाजार जाने वाले हजारों राहगीरों को परेशानी हुई।