कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर सोलन के शमलेच में 11 अगस्त 2022 को सड़क धंसने के कारण यातायात सुविधा बंद पड़ी थी जिसके चलते लोगो को लंबे रूट को अपनाना पड़ा I टनल से इस सप्ताह वाहन दौड़ना शुरू हो जाएंगे। इससे चंडीगढ़ की ओर जाने वाले वाहन चालकों को चार किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय नहीं करना पड़ेगा I वर्तमान में सड़क का कार्य लगभग पूरा हो गया है। आने वाले दो दिनों में नेशनल हाईवे प्राधिकरण की टीम के दौरा करने के बाद सड़क खोल दी जाएगी। टनल के बंद होने से बाईपास जाने वाले वाहन चालकों को शमलेच के बाद कालका की ओर जाना पड़ता है। ऐसे में दोनों तरफ से ट्रैफिक होने के कारण दुर्घटनाओं के मामले बढ़ गए हैं।