पांवटा में गुंडागर्दी लगातार बढ़ती जा रही है और पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद यह कम होने का नाम नहीं ले रही है। गुंडागर्दी का ताजा मामला देर रात सामने आया है। दरअसल कुंजा मंतरालियों के उप-प्रधान और उसके परिवार पर अस्पताल में इलाज के दौरान जानलेवा हमला किया गया, जिसमें उनके दो बेटे और वह खुद घायल हुए हैं।
उप-प्रधान गुरमेल सिंह ने बताया कि उनका बेटा जब डेंटल कॉलेज रोड से अपनी गाड़ी लेकर घर लौट रहा था तो रास्ते में कुछ लोगों ने सामने गाड़ी लगाकर उसके साथ बदसलूकी और मारपीट भी की। सूचना मिलते ही जब वह स्वयं मौके पर पहुंचे, तो वहां पर 15 से 20 लोग जिनमें इस्तबाल, शैहफीन, जहांगीर, सहजान, खुशनसीब सहित एक दर्जन से अधिक लोग मौजूद थे। उन्होंने गंडासिया और दूसरे तेजधार हथियारों से हमला कर उनको और उनके परिवार को घायल कर दिया।
उधर, एक चश्मदीद महिला ने बताया कि जिस वक्त उपप्रधान का इलाज अस्पताल में चल रहा था, उस वक्त पुलिस के सामने भी उन पर जानलेवा हमला किया गया और उन्हें बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया गया। बीच-बचाव के लिए जब उनके बेटे आए तो उन्हें भी घायल कर दिया गया। यह पूरा वाक्या अस्पताल परिसर में हुआ, जहां पर डॉक्टर और वहां का स्टाफ बुरी तरह से घबरा गए। वहीं मौके पर तैनात डॉक्टर ने बताया कि यहां पर 15 लोग घायल अवस्था में लाए गए हैं और उनका उपचार किया जा रहा है।