# नदी में डूबी नाव, स्कूली बच्चों समेत कई लोग डूबे…

जम्मू-कश्मीर के बटवार में बड़ा हादसा पेश आया है। यहां मंगलवार सुबह एक नाव झेलम नदी में डूब गई। हादसे के समय नाव में 12 स्कूली बच्चों समेंत कई लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि यह नाव गंडाबाल से श्रीनगर के बटवाडा आ रही थी। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 अन्य लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

वहीं, कई लोग अभी भी लापता चल रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है। अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि नाव में कितने लोग सवार थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाव में ज्यादातर स्कूली बच्चे सवार थे।

वहीं, इस घटना से आक्रोशित स्थानीय निवासियों ने क्षेत्र में पुल का निर्माण न करने के लिए सरकार पर हमला बोला। एक स्थानीय निवासी ने कहा कि पिछले दो दशकों से पुल पर काम चल रहा है और अगर यह पुल पूरा हो जाता तो इस त्रासदी से बचा जा सकता था। बता दें कि कश्मीर में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण झेलम और कई नदियों का जल स्तर बढ़ गया है। आज सुबह झेलम नदी में पानी बाढ़ के खतरे के स्तर के करीब बह रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *