बीते साल बरसात में आई प्राकृतिक आपदा ने जिला कुल्लू में सबसे ज्यादा कहर बरपाया था, जिसके बाद अभी भी स्थितियां सामान्य नहीं हो पाई हैं। सड़कों की हालत इतनी दयनीय बनी हुई है कि स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
भुंतर से मणिकर्ण तक सड़क की इतनी बुरी दुर्दशा है कि यहां आए दिन 5 से 6 घंटे तक जाम लगा रहता है। इससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ घाटी में घूमने आने वाले पर्यटक भी परेशान हैं।
भुंतर से कसोल मणिकर्ण तक सड़क का बहुत बुरा हाल है। लोगों ने प्रदेश सरकार व लोक निर्माण विभाग से इस रोड की हालत तुरंत सुधारने की मांग की है, ताकि उन्हें भी परेशानी न हो और पर्यटक भी यहां आकर परेशान न हो।