एनएसजी देश की सबसे बड़ी सुरक्षा एजेंसी है। हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने नलिन प्रभात को एनएसजी का प्रमुख नियुक्त होने पर बधाई दी है।
हिमाचल प्रदेश के मनाली निवासी आईपीएस नलिन प्रभात राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) प्रमुख नियुक्त किए गए हैं। हिडिंबा मंदिर मार्ग पर उनका पुश्तैनी घर है। सोमवार को वह अपना कार्यभार संभालेंगे। वह 2028 तक अपने पद पर रहेंगे। उनकी इस पद पर नियुक्ति को लेकर मनाली वासियों में खुशी की लहर है।विज्ञापन
मनाली वासियों का कहना है कि मनाली के बेटे नलिन प्रभात ने ईमानदारी और कड़ी मेहनत के चलते यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने देश के इतने बड़े पद पर पहुंच कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने नलिन प्रभात को एनएसजी का प्रमुख नियुक्त होने पर बधाई दी है।
मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि इससे मनाली ही नहीं बल्कि पूरे हिमाचल का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने एनएसजी के अहम पद पर पहुंच कर मनाली और हिमाचल को गौरवान्वित किया है। गौरतलब है कि एनएसजी देश की सबसे बड़ी सुरक्षा एजेंसी है, जो देश में होने वाली आतंकी घटनाओं पर करवाई करती है।