# हिमाचल में कई जगह शांति भंग कर रहा ध्वनि प्रदूषण, 270 सैंपल फेल, रिपोर्ट में खुलासा…

Spread the love
Noise pollution disturbing peace at many places in Himachal, 270 samples failed

प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर ध्वनि प्रदूषण के 270 सैंपल फेल हुए हैं। हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ध्वनि प्रदूषण पर 2023 की सालाना रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।

हिमाचल प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर ध्वनि प्रदूषण के 270 सैंपल फेल हुए हैं। हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ध्वनि प्रदूषण पर 2023 की सालाना रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। लिए गए सैंपल में मनाली में 109, कुल्लू में 67 और शिमला में 21 दिन ध्वनि प्रदूषण की रीडिंग तय मानकों के ऊपर थी। बोर्ड प्रदेश में 87 स्थानों पर ध्वनि सेंसरों से प्रदूषण पर नजर रखता है। हफ्ते में एक बार सैंपल लिए जाते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, शिमला, कुल्लू, मनाली और रामपुर में बनाए गए शांत क्षेत्रों में ध्वनि प्रदूषण के नियमों की सबसे ज्यादा अवहेलना हुई है।

शिमला में दिन में 21, कुल्लू में दिन में 10 रात में 40, मनाली में दिन के समय 11 रात में 36 और रामपुर में दिन में 29 बार ध्वनि प्रदूषण तय सीमा से अधिक दर्ज हुआ। ऊना, परवाणू में भी शांत इलाकों में रात के तीन सैंपल फेल रहे।  रिहायशी इलाकों में कुल्लू में दिन में 6 रात में 7, मनाली में दिन में 5, रात में 32 दिन ध्वनि प्रदूषण तय सीमा से ऊपर था। बद्दी में 10, बिलासपुर में 4, रामपुर में 2 और नालागढ़ में 4 दिन सैंपल फेल हुए।व्यावसायिक इलाकों में मनाली में दिन में 16 और रात में 9 दिन सैंपल फेल थे। हालांकि औद्योगिक क्षेत्रों में ध्वनि प्रदूषण तय मानकों के अंदर ही रहा।

बढ़ते प्रदूषण के नुकसान
बढ़ता हुआ ध्वनि प्रदूषण स्वास्थ्य और पर्यावरण पर कई प्रकार से हानिकारक है। ऊंचे डेसिबल स्तरों के लंबे समय तक संपर्क में रहने के कारण सुनने की क्षमता को नुकसान पहुंच सकता है। ज्यादा ध्वनि प्रदूषण उच्च रक्तचाप और हृदय रोग जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है। ध्वनि प्रदूषण तनाव के स्तर, चिंता और संज्ञानात्मक प्रदर्शन में कमी में योगदान देता है।

ध्वनि की हैं चार श्रेणियां
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शोर को चार क्षेणियों में बांटा है। शांत क्षेत्र जैसे स्कूल और अस्पताल जिनके आसपास दिन के समय ध्वनि प्रदूषण 50 डेसिबल और रात के समय 40 डेसिबल से कम होना चाहिए। आवासीय क्षेत्रों में ध्वनि दिन में 55 डेसिबल और रात में 45 डेसिबल से कम होनी चाहिए। व्यावसायिक क्षेत्रों में ध्वनि दिन में 65 और रात में 55 डेसिबल से कम होनी चाहिए। औद्योगिक इलाकों में ध्वनि प्रदूषण दिन के समय 75 डेसिबल और रात के समय 70 डेसिबल से कम होना चाहिए। 

इस प्रकार लिए जाते हैं ध्वनि के सैंपल
प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव अनिल जोशी ने बताया कि बोर्ड मशीनों से भी सैंपल लेता है और अधिकारी खुद भी अलग-अलग स्थानों से सैंपल लेते हैं। मशीनों से लिए गए सैंपल में अस्थिरता की गुंजाइश रहती है, इसलिए अफसरों को सैंपल लेने के लिए भेजा जाता है। बोर्ड के मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी मनोज चौहान ने बताया कि हफ्ते में एक बार बेतरतीब सैंपल लिए जाते हैं ताकि सटीक नतीजे मिल सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *