
धर्मशाला में पांच मई को होने वाले आईपीएल मैच की ऑनलाइन टिकट की बिक्री शुक्रवार शाम को फिर से शुरू हुई। जिसमें लोगों को 20 से 30 मिनट वेटिंग करने के बाद भी टिकट नहीं मिला। इसके अलावा मंगलवार को वेबसाइट में टिकटों के दाम दिखाए जा रहे थे। उनमें भी बढ़ोतरी की गई है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में पांच मई को पंजाब और चेन्नई के बीच होने वाले आईपीएल मैच की टिकट की बिक्री तीन दिन बाद फिर से शुरू हो गई है, लेकिन वेबसाइट पर टिकट बुक करना क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। क्रिकेट प्रेमियों की अधिक मांग देखते हुए फ्रेंचाइजी ने टिकट के दामों में भी बढ़ोतरी कर दी है। सस्ते वाले टिकट 500 रुपये महंगा कर दिया गया है। मंगलवार शाम को पेटीएम इंसाइडर पर शाम छह बजे पंजाब और चेन्नई के मैच की टिकट बिक्री शुरू हुई थी। केवल 7,500 रुपये वाला टिकट ही बेचा जा रहा था। वहीं, आधे घंटे बाद ही बिक्री बंद कर दी गई थी।
वेटिंग के बाद भी नहीं मिला टिकट, दामों में बढ़ोतरी
तीन दिन बाद शुक्रवार शाम को फिर से ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू हुई, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों को टिकट बुक करने के लिए 20 से 30 मिनट वेटिंग करने के बाद भी टिकट नहीं मिला। वेबसाइट पर टिकट बुक करते समय यही मैसेज डिस्प्ले हो रहा है कि टिकट की संख्या बहुत कम है। इसके लिए आपको अन्य स्टैंड में टिकट देखनी होगी, लेकिन किसी भी स्टैंड में टिकट बुक नहीं हो पाया। इसके अलावा मंगलवार को वेबसाइट में टिकटों के दाम दिखाए जा रहे थे। उनमें भी बढ़ोतरी की गई है। 1,500 रुपये वाला टिकट 2,000 रुपये और 2,000 रुपये वाला टिकट 2,500 रुपये कर दिया गया है।
एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि आईपीएल में टिकट के दाम और उन्हें बेचने का काम फ्रेंचाइजी ही करता है। इसमें एचपीसीए का कोई हस्तक्षेप नहीं रहता है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में पंजाब किंग्स इलेवन की टीम पांच और नौ मई को मुकाबले खेलेगी।
स्टैंडों के नाम | 23 अप्रैल को दाम | 26 अप्रैल दाम |
वेस्ट स्टैंड-3 | 1,500 रुपये | 2,000 रुपये |
ईस्ट स्टैंड-1 | 1,500 रुपये | 2,000 रुपये |
वेस्ट स्टैंड-2 | 2,000 रुपये | 2,500 रुपये |
नॉर्थ वेस्ट स्टैंड | 2,000 रुपये | 2,500 रुपये |
ईस्ट स्टैंड-2 | 2,000 रुपये | 2,500 रुपये |
नाॉर्थ-1 स्टैंड | 1,500 रुपये | 2,500 रुपये |
नॉर्थ-2 स्टैंड | 1,500 रुपये | 2,500 रुपये |
पवेलियन टैरेस | 10,000 रुपये | 12,500 रुपये |
क्लब लॉज | 18,000 रुपये | 20,000 रुपये |