हिमाचल में बिगड़ा मौसम, लाहौल-स्पीति सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, मनाली-लेह मार्ग बंद

Himachal Weather: snowfall on peaks including Lahaul-Spiti, Manali-Leh road

 मौसम विभाग के अलर्ट के बीच जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति, किन्नौर व चंबा के पांगी क्षेत्र के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हुई है। 

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में मौसम ने करवट बदली है। मौसम विभाग के अलर्ट के बीच जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति, किन्नौर व चंबा के पांगी क्षेत्र के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हुई है। शुक्रवार रात को लाहौल घाटी सहित कुल्लू के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट दर्ज कह गई है। केलांग व कुकुमसेरी का न्यूनतम तापमान फिर माइनस में पहुंच गया है। अटल टनल रोहतांग से वाहनों की आवाजाही जारी है, लेकिन शिंकुला दर्रा व दारचा से सरचू तक हाईवे फिर से अवरूद्ध हो गया है। बीआरओ ने कुछ दिन पहले इस मार्ग को बहाल किया था। अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह में भी लाहौल-स्पीति जिले में बर्फबारी का सिलसिला नहीं थम रहा है।

532 बिजली ट्रांसफार्मर बंद
कुल्लू में भी शुक्रवार रात को बारिश हुई है। मौसम के बिगड़े मिजाज के कारण सेब के पौधों में फलों की सेटिंग की प्रक्रिया प्रभावित होने की संभावना है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश से सेब पर खिले फूल झड़ रहे हैं। राज्य में शनिवार सुबह 10:00 बजे तक तीन नेशनल हाईवे व 60 सड़कों पर आवाजाही ठप थी। उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी व अन्य कई भागों में अंधड़ चलने से 532 बिजली ट्रांसफार्मर बंद रहे। शिमला में भी रात को हल्की बारिश व अंधड़ चला। आज धूप खिलने के साथ हल्के बादल छाए हुए हैं। विज्ञापन

चार दिनों तक मौसम खराब रहने के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हिमाचल प्रदेश के कई भागों में आगामी चार दिनों तक मौमस खराब बना रहने की संभावना जताई गई है। 27 व 29 अप्रैल के लिए भारी बारिश, अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना में कुछ स्थानों पर गरज के ओलावृष्टि और अंधड़ व बारिश होने की संभावना है। 1 मई के बाद मौसम साफ रहने की संभावना है। विज्ञापन

न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 12.6, सुंदरनगर 13.0, भुंतर 14.0, कल्पा 4.6, धर्मशाला13.4, ऊना 18.2, नाहन 18.1, केलांग -0.3, पालमपुर 11.2, सोलन 13.6 , मनाली 2.4 , कांगड़ा 15.8, मंडी 15.4, बिलासपुर 19.3, हमीरपुर 17.4, चंबा 14.5, डलहौजी 4.5, जुब्बड़हट्टी 14.2, कुफरी 8.8 , कुकुमसेरी -0.1, नारकंडा 6.3, भरमौर 6.0, रिकांगपिओ 7.6, धौलाकुआं 19.3, बरठीं 17.1, समदो 2.0 , कसौली 13.9, पांवटा साहिब 21.0, सराहन 10.5 और देहरागोपीपुर में 19.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *