
देहरा के शहीद भुवनेश डोगरा स्टेडियम में चल रही दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गई। इसका आयोजन खेल विभाग ने करवाया। समापन समारोह में मुख्यातिथि एसपी शालिनी अग्निहोत्री रही। इस मौके पर कबड्डी के लड़कियों के वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देहरा की टीम विजेता रही, जबकि उपविजेता गर्ल्स स्कूल देहरा की टीम रही।
लड़कों के वर्ग में भी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देहरा की टीम विजयी रही, जबकि डीएवी स्कूल देहरा उपविजेता रहा। वॉलीबॉल में लड़कियों के वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल खैरिया की टीम विजेता और गर्ल्स स्कूल देहरा की टीम को उपविजेता घोषित किया गया।
लड़कों के वर्ग में डीएवी स्कूल देहरा विजेता और उपविजेता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुनहेत की टीम रही। बैडमिंटन में लड़कियों के वर्ग में इंदिरा गांधी मेमोरियल स्कूल की भारती शर्मा विजेता और गर्ल्स स्कूल देहरा की आकांक्षा उपविजेता रही, जबकि लड़कों के वर्ग में डीपीएस खबली के अंशुमान विजेता और इसी स्कूल के दक्षेश उपविजेता रहे।