# टेक्सटाइल कंपनी वर्धमान के उपाध्यक्ष बने मंडी के आकाश ठाकुर…

Achievement: Akash Thakur of Mandi became the vice president of textile company Vardhaman

मंडी जिला निवासी आकाश ठाकुर टेक्सटाइल कंपनी वर्धमान के उपाध्यक्ष नियुक्त हुए हैं। आकाश ठाकुर मूल रूप से मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल की बलद्वाड़ा तहसील के कशमैला गांव के रहने वाले हैं।

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला निवासी आकाश ठाकुर टेक्सटाइल कंपनी वर्धमान के उपाध्यक्ष नियुक्त हुए हैं। आकाश ठाकुर मूल रूप से मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल की बलद्वाड़ा तहसील के कशमैला गांव के रहने वाले हैं। आकाश की 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई विजय सीनियर सकेंडरी स्कूल मंडी और डीएवी मंडी से हुई।

इसके बाद वल्लभ पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य में एमए की और आईएमटी गाजियाबाद से  एमबीए की डिग्री हासिल की। वह फुटबॉल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी रह चुके हैं और साहसिक खेलों में स्वर्ण पदक जीता है।

इसके अलावा आकाश एक उम्दा गायक भी हैं। उनके गए गीत को यूट्यूब पर लोगों ने खूब सराहा था। वह आईआईएम मुंबई के इंडस्ट्री एक्सपर्ट हैं और आईआईएम, आईआईटी सहित देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए विजिटिंग फैकल्टी के तौर पर सेवाएं देते हैं।

इससे पहले आकाश रिलायंस ग्रुप समेत अनेक प्रतिष्ठित कंपनियों में शीर्ष पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। आकाश को बहुराष्ट्रीय कंपनियों, तेल और गैस, पेट्रोकेमिकल, ड्रग्स और फर्टिलाइजर कंपनियों में एशिया पैसिफिक, मिडिल ईस्ट और भारत में काम करने का विशिष्ट अनुभव प्राप्त हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *