# चुनावी तैयारी जांचने के लिए 72 घंटे में 1100 किमी सफर…

lok sabha election: 1100 km journey in 72 hours to check election preparations in Himachal

जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला ने पुलिस अधीक्षक के साथ 72 घंटे में 1100 किलोमीटर सफर तय कर 8 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। 

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनावों की अधिसूचना जारी होने से पहले व्यवस्थाएं जांचने की प्रक्रिया तेज हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला ने पुलिस अधीक्षक के साथ 72 घंटे में 1100 किलोमीटर सफर तय कर 8 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। दुर्गम क्षेत्र डोडरा-क्वार से उत्तराखंड की सीमा पंदराणू तक मतदान केंद्र, मतगणना केंद्र और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। चुनाव अधिकारियों को मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करने के लिए कहा। 

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने तीन दिन में पूरे जिला में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। वह 29 अप्रैल को सुबह 5 बजे शिमला से रवाना हुए और 1 मई को शाम 7 बजे वापस लौटे। शिमला से ठियोग पहुंच कर फागू स्ट्रांग रूम, जैस स्थित मतगणना केंद्र के निरीक्षण के बाद नारकंडा, कुमारसैन होते हुए रामपुर के नीरथ और देवनगर में व्यवस्थाएं जांचीं। रामपुर से रोहड़ू पहुंच कर जुब्बल, चिड़गांव होते हुए चांशल दर्रा पार कर दुर्गम क्षेत्र डोडरा-क्वार में मतदान केंद्र और मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया गया। 

पंदराणू में मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था जांची। दूसरे राज्यों से सटी सीमाओं पर स्थित पुलिस चेक पोस्ट पर आवाजाही करने वाले वाहनों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखने के निर्देश दिए गए। इसके बाद चौपाल के फेड़ीज पुल ओर सिरमौर की मीनस सीमा से नेरवा, चौपाल, देहा, सैंज होते हुए वापिस शिमला पहुंचे।

निरीक्षण के दौरान सभी एसडीएम, तहसीलदार, डीएसपी, एसएचओ सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठकें कीं। उपायुक्त कश्यप ने बताया कि पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी के साथ 8 विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन की तैयारियां जांचने के लिए विशेष निरीक्षण किया गया है। जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों सुरक्षा चाक-चौबंद रखने, मतदान और मतगणना की पुख्ता व्यवस्था करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। 

12 किमी पैदल चलकर पंदार मतदान केंद्र पहुंचेंगे मतदान कर्मी
उपायुक्त शिमला ने दुर्गम क्षेत्र डोडरा-क्वार के पंदार मतदान केंद्र तक पहुंचने वाले रास्ते का भी निरीक्षण किया। 12 किलोमीटर पैदल चल कर मतदान कर्मी 116 पंजीकृत मतदाताओं वाले इस मतदान केंद्र तक पहुंचेंगे। पोलिंग पार्टी के मतदान केंद्र तक पहुंचने, ठहरने और मतदान केंद्र में पानी व बिजली की व्यवस्था और वीडियोग्राफी के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए

युवा मतदाताओं को साधने का जिम्मा भाजयुमो और युवा कांग्रेस को सौंपा
लोकसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस की युवाओं पर नजरें हैं। भाजपा ने युवाओं को आकर्षित करने का जिम्मा प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा को सौंपा है, वहीं कांग्रेस ने पंचायतों और ब्लॉक स्तर पर अभियान चलाकर युवाओं को जोड़ने का जिम्मा सौंपा है। प्रदेश युवा कांग्रेस हिमाचल के चारों संसदीय क्षेत्रों में  युवा सम्मेलन करने जा रही है।

इसमें मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के अलावा युवा कांग्रेस के केंद्रीय नेता भी शामिल होंगे। पार्टी की ओर से इसका प्रारूप तैयार किया जा रहा है। हिमाचल में 18 से 29 साल के 11,79,674 युवा मतदाता हैं। इनमें 18 से 19 वर्ष के 1,38,918 हैं, जबकि 20 से 29 साल के 10,40,756 मतदाता हैं।  भाजयुमो ने युवाओं को रिझाने के लिए प्रदेशभर में संपर्क अभियान शुरू किया है।

घर-घर जाकर युवाओं को केंद्र की उपलब्धियां और हिमाचल सरकार की नाकामियां बताई जा रही हैं। शैक्षणिक संस्थानों, चौक-चौराहों और बाजार में युवाओं से संपर्क किया जा रहा है। वहीं, प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से चारों संसदीय क्षेत्रों में होने जा रहे युवा सम्मेलनों में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कृष्णा अलावरू, युकां प्रभारी श्रीनिवास, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह व अन्य नेता भाग लेंगे।

प्रदेश युकां प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए जिला, ब्लॉक और पंचायत स्तर पर संपर्क अभियान चलाए गए हैं। इसमें प्रदेश सरकार की डेढ़ साल की उपलब्धियों और केंद्र सरकार की नाकामियों को उजागर किया गया है। युकां ने पंफ्लेट भी तैयार किए हैं। इनमें युवाओं को रोजगार, पेपर लीक से मुक्ति, युवा रोशनी, जय जवान, नारी न्याय, श्रमिक न्याय आदि को शामिल किया है। 

 युवाओं को गारंटी : तिलक
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष तिलकराज ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को मोदी सरकार की गारंटी के बारे में अवगत कराया जा रहा है। पारदर्शी परीक्षा से युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। समयबद्ध तरीके से भर्ती प्रक्रिया होगी। पेपर लीक को रोकने के लिए कड़े नियम लागू होंगे। हिमाचल के युवाओं को रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे। 

स्टार्टअप से लाभ : भंडारी
युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष निगम नेगी भंडारी ने कहा कि डेढ़ साल के भीतर प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित किए हैं। 680 करोड़ रुपये का स्टार्टअप और जीरो फीसदी ब्याज पर लोन जैसे योजनाएं चलाई गई हैं। इसमें युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है। प्रदेश के संसदीय क्षेत्रों में यूथ सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *