# हिमाचल में 7 मई तक 13.38 करोड़ की नकदी, शराब और नशीली दवाएं जब्त…

Lok Sabha Election: Cash, liquor, jewelry and drugs worth Rs 13.38 crore seized in Himachal till May 7

प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना तक नकदी, गहने, शराब और नशीली दवाओं की जब्ती लोकसभा चुनाव 2019 के स्तर को पार कर गई है।

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना तक नकदी, गहने, शराब और नशीली दवाओं की जब्ती लोकसभा चुनाव 2019 के स्तर को पार कर गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि साल 2019 में 11.31 करोड़ के मुकाबले अब तक कुल 13.38 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। आने वाले समय में और अधिक बरामदगी की संभावना है। गर्ग ने कहा कि  शिमला संसदीय क्षेत्र से सबसे ज्यादा 4.19 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। इसके बाद हमीरपुर में 3.98 करोड़, कांगड़ा संसदीय 3.36 जब्त किए।

पुलिस, राज्य कर और उत्पाद शुल्क विभाग सहित प्रवर्तन एजेंसियों ने 3.36 करोड़ जब्त किए। सबसे कम 1.83 करोड़ मंडी संसदीय क्षेत्र से जब्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 2019 में पुलिस ने 3.73 करोड़ रुपये की नकदी, शराब, ड्रग्स और अन्य कीमती गहने जब्त किए।  जबकि राज्य कर और उत्पाद शुल्क विभाग ने 7.58 करोड़ रुपये की शराब और सामान जब्त किया था। वहीं, 2024 में पुलिस  4.65 करोड़, राज्य कर और उत्पाद शुल्क विभाग अब तक 8.35 करोड़ और खनन विभाग ने  25 लाख जुर्माना लगाया है। विज्ञापन

किस जिले में कितनी जब्ती
7 मई 2024 तक नकदी, ड्रग्स, आभूषण और शराब की बिलासपुर में 51.55 लाख,  चंबा 66.80 लाख, हमीरपुर 29.04 लाख, कांगड़ा 2.74 करोड़, किन्नौर 7.99 लाख, कुल्लू 1.04 करोड़। इसी प्रकार लाहौल-स्पीति जिले में 32 लाख, मंडी 58.22 लाख, शिमला1.15 करोड़ व जिला सिरमौर में 1.20 करोड़ जब्त किए गए हैं। इसके अलावा जिला सोलन में 1.95 करोड़ रुपये व ऊना में 3.14 करोड़ जब्त किए गए।  सभी चार लोकसभा क्षेत्रों में कुल 13.38 करोड़ रुपये की जब्ती हुई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि चुनाव आयोग के कड़े निर्देशों के कारण बरामदगी में भारी गति आई है और आचार संहिता की शेष अवधि के दौरान अधिक नकदी और शराब पकड़े जाने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *