# जेओए-आईटी के 479 पद भरने का रास्ता साफ, मूल्यांकन प्रक्रिया का शेड्यूल जारी…

HP Rajya chayan aayog: Way cleared to fill 479 posts of JOA-IT, evaluation schedule fixed

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी पोस्ट कोड 817 के 479 पदों के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया की तिथियां घोषित कर दी हैं। 

लंबी जद्दोजहद के बाद हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी पोस्ट कोड 817 के 479 पदों के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया की तिथियां घोषित कर दी हैं। मूल्यांकन प्रक्रिया 16 मई से 31 मई तक चलेगी। तिथिवार सूची आयोग की बेवसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थियों को इसके लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस भी प्रेषित कर दिया गया है।

अभ्यर्थी सालों से चयन की उम्मीद लगाए थे। यह मामला न्यायालय तक में पहुंचा था। आयोग ने उन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया, जिन्होंने पूर्ववर्ती एचपी कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के 14 जुलाई 2021 से 26 अगस्त 2021 और एक फरवरी 2022 से 24 फरवरी और 22 जून 2002 तक आयोजित टाइपिंग स्किल टेस्ट में भाग लिया था।

लिखित टेस्ट जो 21 मार्च 2021 को हुआ था उसमें मेरिट में आए अभ्यर्थियों में से 1375 को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए चयनित किया है। इसमें एक सीट पर तीन और चार अभ्यर्थी आ रहे हैं। इन 479 पदों में सामान्य वर्ग के 150, सामान्य ईडब्ल्यू वर्ग के 66, सामान्य (डब्ल्यूएफएफ) के 13, ओबीसी के सामान्य 27 पद, ओबीसी (बीपीएल) के 27, ओबीसी (डब्ल्यूएफएफ) के तीन व एससी सामान्य के 94, एससी बीपीएल के 07 पद और एससी (डब्ल्यूएफएफ) के छह, एसटी सामान्य के 23, एसटी बीपीएल के दो और एसटी (डब्ल्यूएफएफ) का एक पद शामिल है। प्रदेश राज्य चयन आयोग के प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र सांजटा ने कहा कि जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 817 के 479 पदों के लिए 1375 अभ्यर्थियों को मूल्यांकन परीक्षा 16 मई से 31 मई के बीच होगी।

कांग्रेस सरकार के प्रयासों से ही वर्षों से अटका जेओए-आईटी का परीक्षा परिणाम घोषित हो पाया है। पिछली भाजपा सरकार की कारगुजारियों के कारण मामला अदालत में पहुंचा। कांग्रेस सरकार ने कोर्ट में नामी वकीलों से पैरवी करवाई। सरकार के इन्हीं प्रयासों से कोर्ट ने परीक्षा परिणाम निकालने को अनुमति दे दी।-संजय अवस्थी, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस

वर्ष 2020 में शुरू हुई थी चयन की प्रक्रिया
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने 21 सितंबर 2020 में जेओए पदों के लिए प्रक्रिया शुरू की थी। 21 अक्तूबर 2020 और 22 जनवरी 2021 को विभिन्न पदों से आ रही मांग के अनुसार 1867 पदों पर भर्ती शुरू की थी। अब 479 पदों के लिए ली गई लिखित परीक्षा और टाइपिंग परीक्षा के आधार पर 1375 अभ्यर्थियों को मूल्यांकन परीक्षा के लिए चयनित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *