महानाटी में नाचन निर्वाचन क्षेत्र के सभी महिला मंडल, युवक मंडल, स्वयं सहायता समूह व विभिन्न शिक्षण संस्थानों से लगभग 2700 महिलाओं व विद्यार्थियों ने भाग लिया।
लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत नाचन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम के तहत खयोड़ के मेला मैदान में शुक्रवार को महानाटी के आयोजन किया गया। महानाटी में नाचन निर्वाचन क्षेत्र के सभी महिला मंडल, युवक मंडल, स्वयं सहायता समूह व विभिन्न शिक्षण संस्थानों से लगभग 2700 महिलाओं व विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट और विशेष अतिथि के रूप में एचएएस अधिकारी बबीता धीमान ने शिरकत की।
इस दाैरान एसडीएम गोहर ने उपस्थित सभी महिला मंडलों ,युवक मंडल सदस्यों व शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान करने की शपथ दिलाई गई और स्वीप कार्यक्रम पर जानकारी दी। लगभग डेढ़ महीने तक चले इस स्वीप कार्यक्रम का शुक्रवार को महानाटी से पहला चरण समाप्त हुआ। दूसरा चरण सोशल मीडिया के माध्यम से जारी रहेगा। उपस्थित सभी लोगों से भी आग्रह किया गया कि वह भी दूसरे चरण में अपने-अपने स्तर पर सभी लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें और लोकसभा चुनाव में नाचन निर्वाचन क्षेत्र में 81 फीसदी से अधिक मतदान करें।
विशेष अतिथि ने लोगों को कहा की आने वाले लोकसभा चुनाव 1 जून को बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की।
महानाटी का शुभारंभ सिराजी एवं सुकेती नाटी से किया गया। इस दाैरान महिला मंडलों व स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में नाटी डाली। महानाटी को ड्रोन कैमरे से भी शूट किया।