# भारत-पाकिस्तान के मुद्दे को छोड़कर विकास की बात करे भाजपा : विक्रमादित्य…

 भारत अब विकास की बात चाहता है न कि भारत-पाकिस्तान और न ही हिंदू-मुसलमान की बात सुनना चाहता है। भाजपा की मंडी सीट से प्रत्याशी कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना को पता होना चाहिए कि जब पाकिस्तान के दो टुकड़े किए गए तो भारत में किसकी सरकार थी और भारत को आज पाकिस्तान से वैसे भी कोई खतरा नहीं है।

कंगना रनौत विकास के मुद्दों पर बात करना भूल गई हैं और आम जनता को फिर से हिंदू-मुसलमान और भारत-पाकिस्तान के मुद्दे में उलझाना चाह रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने भी जनता से वादे किए थे कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी और भारत को विश्व में तरक्की की राह पर लाया जाएगा। आज भाजपा के नेता महंगाई के मुद्दे पर बात करना भूल गए हैं और महंगाई से देश की आम जनता बुरी तरह से प्रभावित है। भाजपा को चाहिए कि वह आम जनता के बीच विकास के मुद्दों को लेकर जाए, न कि हर बार चुनाव में आम जनता को हिंदू-मुसलमान या फिर भारत-पाकिस्तान के मुद्दे पर भटकाए।


विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जिला कुल्लू पर्यटन के क्षेत्र में अहम स्थान रखता है और यहां पर पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में भी आगामी समय में कार्य किए जाएंगे। इसके अलावा जिला कुल्लू के लोगों की यह मांग रही है कि यहां पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना होनी चाहिए। ऐसे में लोकसभा चुनावों के बाद इस मुद्दे को भी केंद्र सरकार के समक्ष रखा जाएगा, ताकि जिला कुल्लू में भी मेडिकल कॉलेज खुल सके और यहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।


 गौर रहे कि बीते दिनों जिला के आनी उपमंडल में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कंगना रनौत ने कहा था कि कांग्रेस के नेता पाकिस्तान के समर्थन में बयान देते हैं और कहते हैं कि पाकिस्तान ने भी चूडिय़ां नहीं पहनी है। अगर पाकिस्तान ने चूडिय़ां नहीं पहनी है तो हम उन्हें चूडिय़ां पहना देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *