# बागियों को उम्मीदवार बनाने से लोगों में भाजपा के प्रति है खासी नाराजगी : धर्माणी

हिमाचल प्रदेश में एक जून को सातवें व अंतिम चरण में चार सीटों पर लोकसभा चुनाव व छह सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं, जबकि 4 जून को मतगणना होगी। इन चुनावों के लिए 15 दिन शेष रह गये हैं, जिसे देखते हुए भाजपा व कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान व नुक्कड़ सभाओं के जरिए जनता से लगातार वोट की अपील कर रहे हैं।

वहीं प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की बाडी चौक, कोट व बम सहित अन्य पंचायतों में आयोजित नुक्कड़ सभाओं में शिरकत कर हमीरपुर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा के पक्ष में जनता से वोट की अपील की। धर्माणी ने प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों सहित विधानसभा उपचुनाव की छह सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत का दावा किया।

उनका कहना था कि कांग्रेस के छह बागी व निष्कासित विधायकों को भाजपा ने खरीदकर अपनी पार्टी में शामिल कर विधानसभा उपचुनावों में अपना उम्मीदवार बनाया है, जिससे प्रदेश की जनता में भाजपा के प्रति खासी नाराजगी देखने को मिल रही है और कांग्रेस के लिए सकारात्मक माहौल बन रहा है।


उन्होंने केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर द्वारा प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के दौरान केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश की पूरी मदद करने व प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा आपदा प्रभावितों पर 10 से 20 करोड़ रुपए भी खर्च न करने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आपदा को लेकर केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक मदद तो दूर प्रदेश सरकार को मानकों के आधार पर मिलने वाला रूटीन का पैसा भी पूरा नहीं दिया गया है, जो कि 1900 करोड़ रुपए बनता है।

उन्होंने कहा कि आपदा के नाम पर भाजपा प्रत्याशी व नेता केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश की आर्थिक मदद करने का झूठा दावा तो जरूरत करते हैं, मगर प्राकृतिक आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करवा पाने में पूरी तरह से विफल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *