हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस-भाजपा के कई स्टार प्रचारक नहीं चढ़े पहाड़

lok sabha election: Many star campaigners of Himachal Congress-BJP did not climb the mountains

 प्रदेश में चुनाव प्रचार के महज चार दिन बचे हैं, लेकिन कांग्रेस और भाजपा के सभी स्टार प्रचारक यहां पर प्रचार के लिए नहीं पहुंच पाए हैं। 

हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार के महज चार दिन बचे हैं, लेकिन कांग्रेस और भाजपा के सभी स्टार प्रचारक यहां पर प्रचार के लिए नहीं पहुंच पाए हैं। कांग्रेस के इन स्टार प्रचारकों में रणदीप सिंह सुरजेवाला, कुमारी शैलजा, राज बब्बर, दीपेंद्र हुड्डा, कैप्टन प्रवीण डावर, राजेश लिलोठिया, अलका लांबा जैसे स्टार प्रचारक अभी तक हिमाचल प्रदेश नहीं आ सके हैं। हालांकि, भूपेंद्र हुड्डा का सोमवार को हिमाचल प्रदेश पहुंचने का कार्यक्रम है।

  इसी तरह ही भाजपा के स्टार प्रचारकों में योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, हरदीप सिंह पुरी, हिमंत बिस्वा सरमा, डॉ. मोहन यादव, पुष्कर सिंह धामी, नायब सिंह सैनी, भजन लाल शर्मा, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, दुष्यंत कुमार गौतम, मनोज तिवारी और तेजस्वी सूर्या हिमाचल प्रदेश नहीं पहुंचे हैं। ये वे नाम हैं जो भाजपा और कांग्रेस की ओर से भारतीय निर्वाचन आयोग को थमाई गई सूची में शामिल हैं। भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची 13 मई को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिप अरुण सिंह ने आयोग को प्रेषित की थी, जबकि कांग्रेस की सूची कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन ने 14 मई को भेजी थी। दोनों ही दलों की ओर से 40-40 नेताओं के नाम सूची में डलवाए गए थे। इनमें राष्ट्रीय नेताओं के अलावा प्रदेश के प्रमुख नेताओं के नाम भी शामिल हैं। 

मोदी, शाह और नड्डा कर चुके चारों संसदीय क्षेत्रों में जनसभाएं 
भाजपा के प्रमुख स्टार प्रचारकों में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी जनसभाएं कर चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने 24 मई को शिमला संसदीय सीट के नाहन व मंडी और 25 मई को गृह मंत्री अमित शाह ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अंब और कांगड़ा सीट के धर्मशाला में जनसभाएं कीं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पहले ही राज्य में चारोें संसदीय हलकों को जनसभाओं और पन्ना प्रमुख सम्मेलनों से कवर कर चुके हैं। अब वह 28 मई को किन्नौर और रामपुर आएंगे। विज्ञापन

राहुल, खरगे भी कर चुके हिमाचल में जनसभाएं
कांग्रेस पार्टी के बड़े स्टार प्रचारकों में से राहुल गांधी ने 26 मई को शिमला संसदीय सीट के नाहन  और उसके बाद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के ऊना में दो बड़ी जनसभाएं कीं। राहुल से एक दिन पहले 25 मई करे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी रोहड़ू में जनसभा  और शिमला में प्रेस वार्ता की। प्रियंका गांधी सोमवार को आएंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *