# उपचुनाव प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न किए आवंटित, यहां जानें किसे क्या मिला…

Election symbols allotted to HP Assembly byelection candidates

निर्वाचन आयोग की ओर से शुक्रवार को चुनावी दंगल में उतरे प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिए हैं। 

हिमाचल में एक जून को लोकसभा की चार सीटों के अलावा छह विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होना है। निर्वाचन आयोग की ओर से शुक्रवार को चुनावी दंगल में उतरे प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिए हैं। राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने हिमाचल के छह विधानसभा उपचुनावों में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की सूची अधिसूचित कर दी है। निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं।

Election symbols allotted to HP Assembly byelection candidates

पूरी दुनिया को यह मिसाल है, मेरे भारत का संविधान है, लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार है, नए भारत का यह सुविचार है भारत निर्वाचन आयोग और हिमाचल निर्वाचन विभाग की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए यह थीम सॉन्ग तैयार किया गया है।विज्ञापन

Election symbols allotted to HP Assembly byelection candidates

गीत हिमाचल पुलिस के ऑर्केस्ट्रा द हार्मनी ऑफ पाइंस ने स्वरबद्ध किया है।  यू ट्यूब पर गीत को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं और 10 दिन में करीब 30 लाख लोग गीत को देख चुके हैं।विज्ञापन

Election symbols allotted to HP Assembly byelection candidates

राज्य निर्वाचन विभाग के स्टेट आइकन पुलिस ऑर्केस्ट्रा द हार्मनी ऑफ पाइंस के प्रमुख इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि गीत की शूटिंग वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के अलावा सोलन, बसाल, मशोबरा, क्रैगनेनो और नालदेहरा गोल्फ कोर्स में की गई है।

Election symbols allotted to HP Assembly byelection candidates

उनके साथ कांस्टेबल कार्तिक शर्मा, मनमोहन शर्मा, दीपू शर्मा, दीपिका ठाकुर और कृतिका तंवर ने गीत को स्वरबद्ध किया है। गीत राजस्थानी, गुजराती सहित देश की 10 भाषाओं में गाया गया है। मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से गीत बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और सार्वजनिक स्थलों पर चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *