# मतदान का संदेश देने के लिए करसोग में 800 महिलाओं ने डाली शानदार महानाटी, देखें तस्वीरें-वीडियो…

800 women performed Mahanati in Karsog to give the message of 100 percent voting

लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश के करसोग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत महानाटी का आयोजन किया गया। सहायक रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम करसोग राज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस महानाटी में क्षेत्र की 82 महिला मंडलों से जुड़ी हुई लगभग 800 महिलाओं ने भाग लिया।  महानाटी के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया।

महानाटी में पारंपरिक परिधानों में महिलाएं एक साथ जमकर झूमीं।  महानाटी का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग के खेल मैदान में किया गया। यह महानाटी लगभग एक घंटे से ज्यादा समय तक चली। महानाटी में भाग लेनी वाली महिलाओं ने इस मौके पर 1 जून को होने वाले मतदान के दिन मतदान में बढ़चढ़ कर भाग लेने का भी प्रण लिया। इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम ने कहा कि महानाटी में शामिल महिलाओं ने गजब का उत्साह दिखाते हुए अपनी प्रस्तुति देकर क्षेत्र के लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया। 

800 women performed Mahanati in Karsog to give the message of 100 percent voting

उन्होंने कहा कि आज के समय में महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है। 

एसडीएम ने क्षेत्र के सभी मतदाताओं से आह्वान किया कि वे 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल अवश्य करें।  

800 women performed Mahanati in Karsog to give the message of 100 percent voting

साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। ताकि मतदान के शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल किया जा सके।

800 women performed Mahanati in Karsog to give the message of 100 percent voting

इस अवसर पर तहसीलदार करसोग कैलाश कौंडल, एक्सईन जल शक्ति विभाग केके शर्मा, एक्सईन लोनिवि सुरेश कुमार, एक्सईन विद्युत बोर्ड सुशील कुमार माैजूद रहे। 

800 women performed Mahanati in Karsog to give the message of 100 percent voting

साथ ही खंड विकास अधिकारी वैशाली शर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी विपाशा भाटिया, तहसील कल्याण अधिकारी भोपाल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *