वन विभाग ने अवैध खनन व अवैध रूप से लकड़ी ले जाते हुए तीन ट्रैक्टर व एक ट्रक को पकड़ा है। तीन अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए विभाग ने 55 हजार 830 रुपए का जुर्माना वसूला है, जबकि तीन ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। जानकारी के मुताबिक वन विभाग को सूचना मिली थी कि पांवटा साहिब से हरियाणा की तरफ ट्रक से अवैध खनन की सप्लाई की जा रही है।
वन विभाग की टीम ने देर रात पांवटा-यमुनानगर नेशनल हाईवे पर बाता मंडी के पास नाका लगाया। नाके के दौरान एक ट्रक रेत से भरा आया। विभाग ने ट्रक को रोककर जब कागजात मांगे तो चालक कोई कागजात नहीं दिखा पाया। इस पर विभाग की टीम ने ट्रक चालक पर 36080 रुपए जुर्माना किया। वहीं दूसरी टीम ने यमुना नदी में गश्त के दौरान एक ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध खनन करते पकड़ा। इसका चालक ट्रैक्टर छोड़ कर मौके से फरार हो गया। विभाग ने ट्रैक्टर को कब्जे में लिया। ट्रैक्टर मालिक के आने पर उससे 17770 रुपए जुर्माना वसूला गया।
इसके अलावा माजरा क्षेत्र में अवैध लकड़ी ढो रहे दो ट्रैक्टर को भी पकड़ा गया है। इन दोनों ट्रैक्टर को लकड़ी सहित जब्त कर लिया गया है। डीएफओ ऐश्वर्य राज ने बताया कि सूचना के आधार पर उनकी टीम ने तीन बड़ी कार्रवाई की है और जुर्माना भी वसूला है।