ग्राम पंचायत मालगी में गर्मी के साथ ही पेयजल संकट गहराने लगा है। स्थिति यह है कि कुछ दिन के अंतराल में नल जल योजना से पानी सप्लाई नहीं हो रही है। पाइप लाइन के टूटने के कारण पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार एसडीएम व जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए।
ग्रामीणों ने कहा कि वह पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। गर्मी के मौसम में यहां का अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक पहुंचने लगा है। ऐसे में खाना बनाने, पीने, पशुओं के लिए, नहाने व कपड़े धोने आदि के लिए पानी की किल्लत हो रही है। वहीं इन ग्रामीणों ने कहा कि अधिकारियों के आश्वासन के बाद वह कल वोट डालने तो जाएंगे, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ तो चुप नहीं बैठेंगे।
वहीं इस बारे जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता जितेंद्र ने बताया कि ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल समस्या लेकर आया था। उन्हें आश्वासन दिया गया है कि 7 दिनों के भीतर उनकी पानी की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।