सिरमौर जिला में 404662 मतदाता डालेंगे वोट

19 आदर्श व 58 संवेदनशील मतदान केंद्र, 320 स्टेशन पर होगी बेव कास्टिंग : खिमटा
जिला सिरमौर में 4 लाख 4 हजार 662 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिला में 589 पोलिंग बूथों पर मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा ने आज मतदान की तैयारी को लेकर पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि मतदान को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर दी गई हैं और सभी पोलिंग पार्टियां अपने मतदान केंद्रों में पहुंच गई है, जिसकी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि जिला में करीब 2700 कर्मचारी चुनावी ड्यूटी पर तैनात हैं।

जिला में कुल 589 पोलिंग बूथ हैं जिनमें से 58 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि 320 पोलिंग स्टेशन की लाइव बेव कास्टिंग की जाएगी, जिसकी ऑनलाइन गतिविधियां देखी जा सकेंगी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिला में 13 मतदान केंद्र सिर्फ महिलाओं द्वारा संचालित किए जाएंगे, वहीं 5-5 मतदान केंद्र युवाओं व दिव्यांगजनों द्वारा संचालित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि जिला में 19 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां अतिरिक्त व्यवस्थाएं मतदाताओं के लिए की गई है। डीसी ने कहा कि जिला में 1953 बजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया है, जिन्हें चुनाव आयोग द्वारा घर से मतदान करने की सुविधा दी गई थी। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिला होने के कारण यहां जिला की सीमा पर पूरी नजर रखी जा रही है और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पड़ोसी राज्यों के अधिकारियों के साथ उसे बैठक भी की गई है, ताकि किसी भी तरीके की तस्करी की संभावना बॉर्डर एरिया से ना रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *