लोक निर्माण मंत्री व मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे विक्रमादित्य सिंह ने नवनिर्वाचित सांसद कंगना रणौत थप्पड़ विवाद पर फिर बयान दिया है।
हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री व मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रणौत थप्पड़ विवाद पर फिर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह पहले भी इसकी निंदा कर चुके हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इस तरह की कोई भी घटना किसी के साथ, खासकर किसी महिला के साथ नहीं होनी चाहिए। हमारी संवेदनाएं किसानों के साथ है, हम उनके साथ खड़े हैं। लेकिन, यह अपनी बात कहने का कोई तरीका नहीं है। सांवैधानिक ढांचा है, जिसमें आप अपनी बात रख सकते हैं। किसी पर शारीरिक हमला करना, वह भी एयरपोर्ट के परिसर में, ठीक नहीं है। जहां पर सुरक्षा कर्मी की जिम्मेदारी सभी को सुरक्षित रखने की है। इस पर जो भी कार्रवाई सरकार, सीआईएसएफ कर रही है, हम उसका स्वागत करते हैं।
क्या था पूरा मामला
चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर गुरुवार को सुरक्षा जांच के दौरान कंगना रणौत को महिला सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मार दिया था। आरोपी महिला किसान आंदोलन के दौरान कंगना की बयानबाजी से नाराज थी। हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय क्षेत्र से जीत दर्ज करने के बाद कंगना दिल्ली में भाजपा की बैठक में शामिल होने के लिए जा रही थीं। उन्हें चंडीगढ़ हवाईअड्डे से विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या यूके-707 से रवाना होना था। हवाईअड्डे पर सुरक्षा जांच की जा रही थी। इसी दौरान वहां उपस्थित सीआईएसएफ की महिला सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर ने उनसे सवाल किया कि मैडम आप भाजपा से जीती हैं।
आपकी पार्टी किसानों के लिए कुछ क्यों नहीं कर रही है। साथ ही किसान आंदोलन के दौरान कंगना की बयानबाजी पर भी कुलविंदर ने सवाल पूछा। इस पर दोनों के बीच बहस होने लगी। आरोप है कि इसी बीच महिला सुरक्षाकर्मी ने कंगना को थप्पड़ मार दिया। घटना के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने कंगना को समझाया। कंगना ने सुरक्षाकर्मी पर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद कंगना फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो गईं। हालांकि, इसके बाद सुरक्षाकर्मी को निलंबित किया गया और एफआईआर भी दर्ज की गई।