प्रशासन से परमिट लिए बिना इनर लाइन की ओर घूमने निकला चीन का नागरिक गिरफ्तार

A Chinese citizen who went to visit the Inner Line without taking permission from the administration was arres

 किन्नौर जिले के समदो स्थित पुलिस चेक पोस्ट पर युवक को रोककर जांच की तो मामला सामने आया। पुलिस ने पूह थाना में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

प्रशासन से बिना परमिट लिए इनर लाइन यानी अंतरराष्ट्रीय सीमा में प्रवेश करने के प्रयास में पुलिस ने चीन के नागरिक को गिरफ्तार किया है। किन्नौर जिले के समदो स्थित पुलिस चेक पोस्ट पर युवक को रोककर जांच की तो मामला सामने आया। पुलिस ने पूह थाना में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 10 जून तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बताया जा रहा है कि युवक ने महाराष्ट्र की युवती से शादी की है। दोनों के पास वीजा और शादी के दस्तावेज हैं, लेकिन इनर लाइन की तरफ जाने के लिए प्रशासन से परमिशन न लेने के कारण पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। उधर, सुरक्षा मामले को लेकर कोई भी पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी कुछ भी बोलने से इन्कार कर रहे हैं।

अवैध रूप से भारत में घुसने वाला चीनी नागरिक गिरफ्तार : मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बिना दस्तावेज घूम रहे चीनी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उसके पास से चीन का नक्शा, फोन और पत्थर की तीन मूर्तियां बरामद हुई हैं। उसकी पहचान चीन के शानदोंग प्रांत के ली जियाकी के तौर पर हुई है। अन्य खुफिया एजेंसियों को भी इस बारे में सूचित कर दिया है। जियाकी ने कबूल किया, नेपाल सीमा के रास्ते बिहार में दाखिल हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *