# सुधीर और लखनपाल ने शपथ ली, सीएम से नजरें टकराईं, नहीं मिले…

Sudhir Sharma and Indra Dutt Lakhanpal did not make eye contact with CM Sukhu

नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों सुधीर शर्मा और इंद्रदत्त लखनपाल ने शपथ तो ले ली, मगर समारोह स्थल में पास-पास होने पर भी सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मुलाकात नहीं हुई। सभागार में जब दोनों नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेने आए तो उस समय उनकी मुख्यमंत्री से नजरें टकराईं। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और अन्य विधायक शपथ ग्रहण समारोह में पहले पहुंच गए थे।

वहीं, नेता प्रतिपक्ष व उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री सभागार में पहुंचे और जयराम ठाकुर के साथ वाली सीट पर बैठे रहे। राज्य विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया बाद में जब नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने समारोह स्थल पर पहुंचे तो खड़े होकर जयराम ठाकुर ने उनसे हाथ मिलाया। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भी हाथ मिलाया तो दोनों में गपशप हुई। दोनों के बीच किसी बात पर ठहाके भी लगे, मगर चेहरों के हाव-भाव राजनीतिक विरोधी होने का साफ अहसास करवा रहे थे। इसके बाद मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और अन्य नेताओं ने जलपान भी साथ-साथ किया।

इंद्रदत्त लखनपाल को दोबारा पढ़ना पड़ा शपथ पत्र
बड़सर उपचुनाव में नवनिर्वाचित भाजपा विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने दो बार शपथ ली। दरअसल हुआ यूं कि पहले जब वे शपथ ले रहे थे तो शपथ पढ़ते वक्त ईश्वर की शपथ पढ़ना भूल गए। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने दोबारा शपथ पत्र बढ़ाने को कहा।

उपमुख्यमंत्री मुकेश, जगत नेगी से मिले सुधीर
भाजपा के टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंचे सुधीर शर्मा की उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से मुलाकात हुई। इसके बाद बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी और सुधीर शर्मा मिले और गपशप की।

‘लखनपाल पर तो हरी टोपी ही जचती है’
बड़सर के भाजपा विधायक इंद्रदत्त लखनपाल लाल टोपी पहनकर सभागार पहुंचे थे। जब वह शपथ लेने गए तो सभागार में बैठे कांग्रेस के कार्यकताओं ने बीच से कह दिया कि लखनपाल पर तो हरी टोपी ही जचती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *