शिमला-कालका रेलवेे ट्रैक पर समरहिल के समीप बरसात में बहे पुल की मरम्मत के चलते सोमवार को भी ट्रेनें शिमला नहीं पहुंचीं। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए तीन ट्रेनों को तारादेवी व कंडाघाट तक चलाया। चार-चार अप और डाउन ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं। इस वजह से देश-विदेश से शिमला-कालका रेलवे ट्रैक के सफर का लुत्फ उठाते हुए शिमला आने वाले सैलानियों का परेशानी हुई। सैलानियों को तारादेवी और कंडाघाट से आगे का सफर टैक्सियों से करना पड़ा।
रेलवे विभाग के मुताबिक पुल नंबर 800 के नीचे की मिट्टी खिसकने पर इसकी मरम्मत के चलते 24 जून तक ट्रेनें शिमला नहीं भेजी जाएंगी। बरसात में क्षतिग्रस्त होने पर इस पुल को अस्थायी तौर पर गार्डरों के सहारे खड़ा किया था, अब यहं पक्के पिलर बनाए जा रहे हैं। सीनियर डीसीएम, अंबाला रितिका वशिष्ठ ने बताया कि पुल निर्माण के चलते ट्रेनों के रूट कम किए हैं। अब ट्रेनें बड़ोग, सोलन, कंडाघाट व तारा देवी तक भेजी जा रही हैं। आज टेनों के शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है।