# शिमला पहुंचे 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष, जाखू में टेका माथा…

Chairman of 16th Finance Commission reached Shimla, paid obeisance at Jakhu

16वां वित्त आयोग रविवार को प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर शिमला पहुंचा। शिमला पहुंचने पर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया का स्वागत किया। पनगढि़या रोपवे से शिमला के प्रसिद्ध जाखू मंदिर भी गए। आयोग की 24 जून को प्रदेश सरकार के साथ राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में महत्वपूर्ण बैठकें होंगी। इनमें मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, उनकी कैबिनेट के सदस्य, मुख्य सचिव, प्रशासनिक सचिव, उद्योगों, होटल कारोबार से जुड़े लोग मौजूद रहेंगे। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी इनकी बैठकें प्रस्तावित हैं।   आयोग आगामी पांच वर्षों के लिए आर्थिक मदद पर एक रिपोर्ट तैयार करेगा। एक अप्रैल 2026 से वित्त आयोग की सिफारिशें लागू होनी हैं। वित्त आयोग की सिफारिशों के तहत ही राज्यों के लिए राजस्व का वितरण होता है।

प्रदेश में अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया सहित वित्त आयोग की 13 सदस्यीय टीम शिमला आई है, जिसमें सदस्य डॉ. मनोज पांडा, अजय नारायण झा, एनी जॉर्ज मैथ्यू, डॉ. सौम्या कांति घोष, सचिव रित्विक पांडे, संयुक्त सचिव राहुल जैन, संयुक्त निदेशक अमरूथा, उप निदेशक मानस वाजपेयी, सहायक निदेशक कुलदीप सिंह मीणा, सहायक निदेशक आनंद कुमार सिंह और निजी सचिव कुमार विवेक शामिल हैं। आयोग के सदस्यों की एक टीम 25 जून को सोलन जाकर वहां स्वयं सहायता समूहों के लोगों से मुलाकात करेगी। वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया धर्मशाला जाएंगे। उसके बाद आयोग नई दिल्ली रवाना होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *