हिमाचल में 17 जुलाई से रफ्तार पकड़ सकता है मानसून, दो दिन भारी बारिश का अलर्ट

Himachal Weather: Monsoon may gain momentum in Himachal from July 17, alert for heavy rain for two days

 हिमाचल प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बीते 24 घंटों के दौरान मानसून कमजोर रहा। राजधानी शिमला सहित अन्य भागों में धूप खिली रही। अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आज राज्य के कुछ भागों में बारिश की संभावना है। बुधवार से मानसून फिर रफ्तार पकड़ सकता है। 18 व 19 जुलाई के लिए कई भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

22 जुलाई तक राज्य के कई भागों में बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानूमान है। आज राजधानी शिमला में हल्की धूप खिलने के साथ बादल छाए हुए हैं। उधर, बीती रात को नयना देवी में 34.2, रामपुर 7.4, जोगिंद्रनगर  5.0, बैजनाथ 2.0, मशोबरा 2.0, डलहौजी 1.0 और कुफरी में 0.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 18.6, सुंदरनगर 24.5, भुंतर 21.8, कल्पा 14.8, धर्मशाला 21.7, ऊना 25.6, नाहन 23.9, पालमपुर 20.0, सोलन 22.0, मनाली 17.4, कांगड़ा 23.9, मंडी 25.5, बिलासपुर 26.3, हमीरपुर 26.1, चंबा 23.6, डलहौजी 16.2, जुब्बड़हट्टी 22.2, कुफरी 16.8, कुकुमसेरी 12.4, नारकंडा 14.8, भरमौर 18.7, रिकांगपिओ 18.1, सेऊबाग 20.5, धौलाकुआं 27.6, बरठीं 25.6, समदो 15.8 , कसौली 20.4, पांवटा साहिब 25.0, सराहन 19.5, देहरा गोपीपुर 27.0, ताबो 11.0, मशोबरा 18.2, सैंज 21.1 व बजौरा में 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *