आयोग ने विजिलेंस से मांगा आरोपी अभ्यर्थियों का ब्योरा, 16 के नाम पर दर्ज है एफआईआर

Paper leak case Commission sought details of accused candidates from Vigilance

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर की ओर से राज्य विजिलेंस से पोस्ट कोड-903 और 939 में दर्ज एफआईआर में नामजद अभ्यर्थियों का रिकॉर्ड मांगा गया है। इन दोनों पोस्ट कोड का परिणाम घोषित करने के निर्देश प्रदेश सरकार से आयोग को मिले हैं। इस बाबत आयोग को पत्र मिल गया है। अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए आयोग में आंतरिक कमेटी का गठन कर लिया गया है। किसी भी पोस्ट कोड का अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित करने से पूर्व यह कमेटी गठित होती है।

दरअसल, दोनों ही भर्तियां विजिलेंस जांच के दायरे में हैं। इन परीक्षाओं में कुल 16 अभ्यर्थी आरोपी हैं। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड-903 के 11 और पोस्ट कोड-939 के 5 अभ्यर्थी जांच के घेरे में हैं। पोस्ट कोड-903 में 82 पद भरे जाने हैं, जबकि 939 में 295 पद भरे जाने हैं। पेपर लीक मामला सामने आने के बाद भर्ती प्रक्रिया जांच के दायरे में आ गई। इस बीच कर्मचारी चयन आयोग को सरकार ने भंग कर दिया। अब नवगठित राज्य चयन आयोग को इन भर्तियों का परिणाम घोषित करने का जिम्मा सौंपा गया है। पोस्ट कोड 903 में तमाम औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। इस भर्ती का परिणाम घोषित करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। इसमें 11 अभ्यर्थी पेपर लीक मामले में आरोपी हैं। ऐसे में 71 पदों को भरने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। पोस्ट कोड-939 में कुल 295 में से 290 पदों को भरा जाएगा। इसमें पांच अभ्यर्थी जांच के दायरे में हैं। इस पोस्ट कोड में दस्तावेजों का मूल्यांकन सहित अन्य कुछ औपचारिकताएं बाकी बची हैं। 16 अभ्यर्थियों का विजिलेंस से ब्योरा मिलने के बाद परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।

राज्य चयन आयोग के चेयरमैन आरके पुरुथी ने कहा कि विजिलेंस से अभ्यर्थियों का ब्योरा मांगा गया है, ताकि दोनों भर्ती परीक्षाओं का अंतिम परिणाम को घोषित किया जा सके। आयोग की ओर से परीक्षाओं का अंतिम परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *