# आपदा राहत पर कंगना रणौत ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, बोलीं- लोग खुद अपने हाथों से पुल बना रहे….

Kangana Ranaut targeted the himachal govt on disaster relief, said- people are building bridges with their own

हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद कंगना रणौत ने मंगलवार को आपदा प्रभावित  बाढ़ प्रभावित समेज और गानवीं क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावितों से भी बात की। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में कंगना रणौत ने प्रदेश सरकार पर जमकर सियासी निशाना साधा।

कंगना ने कहा- राज्य सरकार की हालत सभी को पता है। पिछली बार के विस्थापितों से वादा किया था कि केंद्र से जो फंड आया उससे सात-सात लाख सभी को दिए जाएंगे। क्या वो सात लाख मिला? … गांव के लोग खुद अपने हाथों से पुल बना रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी अवश्य पैकेज भेजेंगे।

उन्होंने पिछली बार भी 1800 करोड़ रुपये का पैकेज भेजा था, अब भी भेजेंगे और वो जाएगा सुक्खू जी को। मैं कहूंगी कि वो पैसे विस्थापितों को मिलेंगे या नहीं इस पर जांच शुरू की जाए। यहां जो भी भ्रष्टाचार का नाच शुरू किया गया है, उस पर लगाम लगाई जाए। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों बादल फटने से समेज, राजबन व मलाणा में भारी तबाही हुई। कई लोग अभी लापता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *