# मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई भागों में 12 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है।

Himachal Weather: imd Orange alert of heavy rain in many parts, risk of flood in seven districts

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में दो दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई भागों में 12 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। 7 व 10 अगस्त के लिए कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 6, 8,9 व 11-12 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। आज राजधानी शिमला व आसपास भागों में भी मौसम खराब बना हुआ है।

इन जिलों के लिए अलर्ट
कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर व कुल्लू के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। उधर, सोमवार रात को भरवाईं में 66.0, घाघस 56.6, जोगिंदरनगर 53.0, सलापड़ 52.6, गोहर 46.0, ऊना 40.2 व बिलासपुर में 35.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

इन जिलों में बाढ़ का जोखिम
आईएमडी हाइड्रोमेट डिवीजन नई दिल्ली की ओर से हिमाचल प्रदेश के लिए राष्ट्रीय आकस्मिक बाढ़ मार्गदर्शन बुलेटिन जारी किया गया है। इसके तहत अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, सिरमौर, किन्नौर और शिमला जिलों के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों और आसपास के इलाकों में मध्यम स्तर की बाढ़ का जोखिम है। 

जुलाई में सामान्य से 29 फीसदी कम बरसे बादल
जुलाई में हिमाचल प्रदेश में वर्षा की गतिविधि कई दिनों तक सामान्य से कम रही, जबकि चार दिनों तक व्यापक रूप से सक्रिय वर्षा हुई। राज्य में जुलाई में (1901-2024) अवधि के लिए 107वीं सबसे कम बारिश दर्ज की गई। जबकि सबसे अधिक बारिश वर्ष 1949 में 548.6 मिमी हुई थी।  1 से 31 जुलाई तक राज्य में 180.5 मिलीमीटर वर्षा हुई। जबकि इस अवधि के लिए 255.9 मिमी सामान्य वर्षा मानी गई। इस तरह सामान्य से 29 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई। जिला कांगड़ा में सबसे अधिक 581.5 मिमी बारिश हुई। जिला कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला में सामान्य बारिश हुई।  जिला बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, किन्नौर, सिरमौर, सोलन और ऊना में कम वर्षा हुई।  जिला लाहौल-स्पीति में बहुत कम वर्षा हुई।

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 17.2, सुंदरनगर 22.5, भुंतर 22.2, कल्पा 16.7, धर्मशाला 20.4, ऊना 22.4, नाहन 25.1, केलांग 14.4, पालमपुर 19.5, सोलन 21.0, मनाली 19.7, कांगड़ा 22.6, मंडी 25.1, बिलासपुर 24.5, हमीरपुर 25.8, चंबा 24.3, डलहौजी 16.8, कुफरी 13.5, रिकांगपिओ 20.0, धौलाकुआं 25.9, बरठीं 24.5, पांवटा साहिब 26.0, देहरा गोपीपुर 26.0, नेरी 25.0 व सैंज में 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *